सीतामढ़ी : जिला मुख्यालय डुमरा स्थित विधिज्ञ संघ भवन के समीप गुरुवार को दहेज उत्पीड़न के केस में सुलह का दबाव नहीं मानने पर मां व पुत्री को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया गया.
सूचना पर पहुंची डुमरा थाने की पुलिस ने जख्मी पुनौरा थाना क्षेत्र के पुनौरा पूर्वी वार्ड नंबर-8 निवासी मनोज कुमार मेहता की पत्नी शोभा देवी एवं पुत्री निधि कुमारी का प्राथमिकी स्वास्थ्य केंद्र, डुमरा में उपचार कराया. घटना के संबंध में पीड़िता निधि कुमारी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें ससुर रामनिवास मेहता(रीगा थाना क्षेत्र के रेवासी निवासी) एवं दो अज्ञात हमलावर को आरोपित किया है.
पीड़िता ने बताया है कि महिला थाना कांड संख्या 35/19 निधि कुमारी बनाम साकेत कुमार पिता रामनिवास मेहता केस में वह अपनी मां के साथ जमानत की तारीख को लेकर कोर्ट आयी थी. जमानत की तारीख बढ़ने के बाद वह मां के साथ कोर्ट से निकलकर घर जाने के लिए टेंपो पकड़ने निकली.
विधिज्ञ संघ भवन से आगे बढ़ने पर माता मंदिर के समीप ससुर रामनिवास पटेल दो अन्य व्यक्ति के साथ वहां पहुंचे तथा दहेज उत्पीड़न केस सुलह करने, जमानत में मदद देने तथा वाद को झूठा लेने के लिए दबाब बनाने लगे. इनकार करने पर उसे तथा मां को बाल पकड़कर खींचते हुए सहयोगी के साथ मिलकर हमला कर जख्मी कर दिया. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है. हमलावरों की गिरफ्तारी की जायेगी.