Advertisement
विवाहिता को जिंदा जलाने का प्रयास
सुरसंड : थाना क्षेत्र के विररख गांव में दहेज की मांग पूरी नही होने पर ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया. घटना को लेकर बथनाहा थाना क्षेत्र के सुरगहियां गांव की सुहागनी देवी ने ससुराल वालों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अशोक […]
सुरसंड : थाना क्षेत्र के विररख गांव में दहेज की मांग पूरी नही होने पर ससुराल वालों द्वारा एक विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया.
घटना को लेकर बथनाहा थाना क्षेत्र के सुरगहियां गांव की सुहागनी देवी ने ससुराल वालों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में अशोक महतो (पति), चुनचुन देवी (सास), रूबी कुमारी (ननद) व वीरेंद्र महतो (ससुर) को आरोपित किया गया है. पीड़िता ने कहा है कि उसकी शादी वर्ष 2018 में थाना क्षेत्र के विररख गांव निवासी वीरेंद्र महतो के पुत्र अशोक महतो के साथ हुई थी.
शादी के समय उसके पिता ने अपने सामर्थ्य के अनुसार दहेज भी दिया था. किंतु शादी के कुछ ही दिन बाद से दहेज स्वरूप एक लाख रुपये व अपाची बाइक की मांग किया जाने लगा. मांग पूरी नहीं होने पर उसे प्रताड़ित करने के साथ ही मारपीट किया जाने लगा.
गत 16 दिसंबर को आरोपितों द्वारा मारपीट करने के साथ ही जान मारने की नीयत से उसके शरीर पर केरोसिन छिड़ककर जलाने का प्रयास भी किया गया. पीड़िता के चिल्लाने पर पड़ोस के लोग पहुंचे तब उसकी जान बची.
महिला के साथ मारपीट
सुरसंड. पुरानी रंजिश में मंगलवार को कुम्मा गांव में कुछ लोगों ने एक महिला को मारपीट जख्मी कर दिया. घटना को लेकर इसराना खातुन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मो उस्मान खान, नेपाली खान, सूली खान, मिथुन खान, बौनी खातुन, शाहीन खातुन व जासमुन खातुन को आरोपित किया गया है. कहा है कि वह अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी. इसी बीच घातक हथियार से लैस आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए उसे मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
सुरसंड. पुरानी रंजिश में मंगलवार को कुम्मा गांव में कुछ लोगों ने एक महिला को मारपीट जख्मी कर दिया. घटना को लेकर इसराना खातुन ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में मो उस्मान खान, नेपाली खान, सूली खान, मिथुन खान, बौनी खातुन, शाहीन खातुन व जासमुन खातुन को आरोपित किया गया है. कहा है कि वह अपने दरवाजे पर बैठी हुई थी. इसी बीच घातक हथियार से लैस आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए उसे मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement