जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को नामांकन जारी
अब नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या 32 हुई
सीतामढ़ी : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है. तीसरे दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामांकन- पत्र दाखिल किया.
इस तरह नामांकन दाखिल करने वालों की संख्या बढ़कर अब 32 हो गयी है. निर्वाचन पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद यादव उर्फ भोला बाबू के हवाले से उक्त आशय की जानकारी अधिवक्ता कुमार अभिमन्यु श्रीवास्तव ने दी है.
किस-किस पद को नामांकन: अध्यक्ष पद के लिए सुबोध कुमार व वोशाक अहमद खां, उपाध्यक्ष पद को चंदेश्वर पाठक, निगरानी समिति को राजेश्वर प्रसाद चौधरी, सचिव पद को बाबू नंदन प्रसाद, मनोज कुमार सिन्हा व जय कृष्ण पूर्वे, संयुक्त सचिव पद को हरिकिशोर दास, लाइब्रेरियन पद को रामरीझन लाल कर्ण, कोषाध्यक्ष के लिए शैलेंद्र कुमार झा व जय कृष्ण पूर्वे एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए वृजमोहन तिवारी ने नामांकन का परचा दाखिल किये.