13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक दंपती के घर में लूट, पुत्री को मारी गोली

सीतामढ़ी/सोनबरसा : जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में मंगलवार की देर रात नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षक दंपती के घर में घुसकर लूटपाट की. विरोध करने पर पुत्री को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी खुशबू कुमारी (22) को उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया […]

सीतामढ़ी/सोनबरसा : जिले के कन्हौली थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव में मंगलवार की देर रात नकाबपोश बदमाशों ने शिक्षक दंपती के घर में घुसकर लूटपाट की. विरोध करने पर पुत्री को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी खुशबू कुमारी (22) को उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

उसके दाहिने पैर में गोली लगी है. पीड़िता के पिता रामनरेश कुमार मध्य विद्यालय अररिया में शिक्षक हैं, जबकि मां रेणु कुमारी मवि रामनगरा (सोनबरसा प्रखंड) में प्रधान शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजकुमार गौतम व दारोगा रामनाथ राम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

पुलिस ने मौके से एक खोखा, दो जिंदा कारतूस व मैगजीन बरामद किया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रात लगभग एक बजे आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश बदमाशों ने शौचालय की टंकी से होकर आंगन के रास्ते कमरे में प्रवेश किया. एक बदमाश कमरे में सो रही शिक्षिका का गला दबाने लगा.

वहीं, अन्य बदमाशों ने पिस्टल के बल पर गोदरेज, बक्सा व बेड खोल कर 50 हजार रुपये नकदी, दो लाख से अधिक के सोने व चांदी के जेवरात, मोबाइल समेत अन्य सामान लूट लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने पहले खुशबू से हाथापाई की, फिर उसके पैर में गोली मार दी. चिल्लाने पर पिता व भाई समेत अन्य लोग जग गये. घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश घर से बाहर निकलकर भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें