उजियारपुर : थाना क्षेत्र से गुजरने वाले एनएच 28 स्थित सातनपुर चौक के समीप मंगलवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. जबकि पांच लोग जख्मी हो गये. मृतका की पहचान नाजीरपुर पंचायत निवासी रवींद्र झा की 40 वर्षीया पत्नी किरण देवी के रूप में की गई है. जख्मियों में मृतका का पति रवींद्र झा के अलावा राजा कुमार झा एवं अन्य शामिल हैं. घायलों का इलाज मुसरीघरारी स्थित एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि किरण देवी मंगलवार की देर रात लगभग 11 बजे नाजिरपुर निवासी संतोष झा अपने परिवार वालों के साथ एक कार पर सवार होकर अपने नाती को लेकर इलाज करवाने के लिए समस्तीपुर जा रहे थे. इसी बीच सातनपुर चौक के पास पीछे से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने कार के उपर चढ़ा दिया. जिसके बाद कार के अंदर बैठे सभी सवार जख्मी हो गये.
हादसा के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर फरार हो गया. इलाज के दौरान किरण देवी की मौत हो गई. सूचना मिलते ही उजियारपुर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया. जख्मी रविंद्र झा एवं राजा कुमार की हालत गंभीर बतायी गयी है. जबकि 3 लोग को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. विजेन्द्र झा ने थाने में आवेदन दिया है.