बैरगनिया : भटौलीया गांव में एक महिला को डायन बताकर महिला व उसके पुत्र को डायन बताकर मारपीट कर बूरी तरह जख्मी कर दिया गया. इलाज के लिए मां व पुत्र को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया.
इस संबंध में जख्मी महिला ने प्राथमिकी दर्ज करा गांव के ही नागेंद्र दास, सुरेश दास, हॉना दास, मुंद्रिका दास, नवल दास, जिया देवी, फुलमारी देवी, सीता देवी व सुमित्रा देवी को आरोपित किया है. बताया कि मंगलवार को वह अपने दरवाजे पर बैठी थी. इसी दौरान उक्त आरोपी वहां पहुंच उसे डायन बता गाली-गलौज करने लगे.
विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की. वहीं बीच-बचाव करने आये उसके पुत्र को मारपीट कर दायां जांघ तोड़ दिया. साथ ही महिला को मैला पिलाने का भी प्रयास किया गया. थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.