नगर थाना क्षेत्र के हुसैना गांव की घटना
सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के हुसैना गांव स्थित चालीसमा दाहा मेला को रक्तरंजित करने की साजिश को स्थानीय लोगों ने नाकाम कर दिया. शनिवार की रात मेला में भीड़ के बीच कुछ बदमाश हथियार के साथ घुस गये. इसकी भनक लगते हीं जब स्थानीय कुछ युवकों ने खदेड़ा तो सभी बदमाश पिस्टल छोड़कर निकल भागा.
भागने के क्रम में बदमाशों द्वारा फायरिंग किये जाने की भी सूचना है, लेकिन पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना पुलिस बल के साथ पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली तथा पिस्टल व मैगजीन को जब्त कर लिया. हालांकि उक्त पिस्टल में कारतूस नही लगा था.
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पिस्टल छोड़कर भागने वाले बदमाशों की पहचान की जा रही है. हुसैना गांव निवासी स्व मो शमीम के पुत्र मो अकसर के लिखित आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि शनिवार की रात चालीसमा दाहा का पर्व चल रहा था.
लोगों की वहां काफी भीड़ इकट्ठा थी. इसी क्रम में लोगों के बीच ही हल्ला हुई कि कुछ लोग पिस्टल लिए मेला में घूम रहे थे. लोगों का हुजूम, उसके बाद टूटा. तीन युवक वहां खड़ा था, जो देखकर भागने लगा. इसी क्रम में लोगों ने उसके हाथ से पिस्टल छीन लिया, लेकिन लोगों के प्रयास के बावजूद सभी युवक भाग गया.
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो मेला में आया युवक किसी आपराधिक वारदात अथवा हत्या के उद्देश्य से आया था. मालूम हो कि चालीसमा दाहा को लेकर गांव में भारी संख्या में लोग जुटे थे. उक्त घटना के बाद से लोग मेला से निकल गये. थानाध्यक्ष ने बताया कि मेला में पब्लिक की पूरी सुरक्षा की जायेगी. इसको लेकर पुलिस जवान की वहां तैनाती की जा रही है.