35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के कोर्ट बाजार से प्लास्टिक की बड़ी खेप बरामद

प्लास्टिक के साथ पकड़े गये ट्रांसपोर्टरों का लाइसेंस होगा रद्द नप ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कवायद शुरू की नप पदाधिकारी दीपक झा ने प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत की सीतामढ़ी : शहर के नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के अभियान को गंभीरता से लेते हुए कवायद शुरू कर दी गयी […]

प्लास्टिक के साथ पकड़े गये ट्रांसपोर्टरों का लाइसेंस होगा रद्द

नप ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने की कवायद शुरू की
नप पदाधिकारी दीपक झा ने प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत की
सीतामढ़ी : शहर के नगर परिषद द्वारा प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने के अभियान को गंभीरता से लेते हुए कवायद शुरू कर दी गयी है.
नवंबर महीने की शुरुआत में ही नप कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा ने शहर के ट्रांस्पोर्टरों की एक बैठक कर इस संबंध में दिशा-निर्देश देते हुए बताया कि जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित है. अगर किसी भी ट्रांसपोर्टर को प्लास्टिक के साथ पकड़ा गया तो उसका लाइसेंस तुरंत रद्द कर दिया जायेगा. साथ ही इससे संबंधित एक शपथ-पत्र जमा करने का भी निर्देश दिया.
श्री झा ने बताया कि प्लास्टिक को बाजार में पहुंचने तक तीन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है- निर्माण, ट्रांस्पोर्टेसन(ढुलाई) और वितरण. हालांकि शहर में प्लास्टिक का निर्माण तो नहीं होता, लेकिन ट्रांस्पोर्ट के जरिये शहर में इसकी उपलब्धता करायीजाती है. अगर प्लास्टिक के ट्रांस्पोर्ट पर रोक लगा दी जाए तो प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में पहली सफलता तो मिल ही जायेगी.
आखिर क्यों बैन हुआ प्लास्टिक: जलवायु परिवर्तन के कारण बिगड़ता पर्यावरण विश्व के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. ऐसे में प्लास्टिक से पैदा होने वाले प्रदूषण सबसे बड़ी समस्या बनकर उभरी है. हर साल कई लाख टन प्लास्टिक उत्पादन हो रहा है, जो कि मिट्ट्री में नहीं घुलता-मिलता है. इसलिए विश्व भर में देश सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को समाप्त करने के लिए कठोर रणनीति बना रहे है.
सिंगल यूज प्लास्टिक नहीं हो सकती रीसाइकिल: सिंगल यूज प्लास्टिक करीब 7.5 प्रतिशत ही रीसाइक्लिंग हो पाती है. बाकि प्लास्टिक मिट्टी में मिलकर पानी के जरिये समुद्र में पहुंचता है और वहां के जीवों को काफी नुकसान पहुंचाता है. अधिकांश प्लास्टिक कुछ समय में टूटकर जहरीले रसायन भी छोड़ते है. ये रसायन पानी और खाद्य पदार्थ के द्वारा हमारे शरीर को भी नुकसान पहुंचाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें