गोदाम के मुख्य गेट के पास पिकअप के टायर का मिला निशान
सीतामढ़ी : शातिर चोरों ने गुरुवार की रात शहर में चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. शहर के जानकी स्थान रोड वार्ड नंबर-2 स्थित आजाद हार्डवेयर के गोदाम का ताला तोड़कर लगभग 13.15 लाख मूल्य के पेंट की चोरी कर ली.
घटना देर रात की बतायी जा रही है. घटना के संबंध में दुकान के संचालक सत्येंद्र कुमार ने शुक्रवार को नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में अज्ञात चोरों को आरोपित किया है. पुलिस को दिये आवेदन में दुकान मालिक ने बताया है कि प्रत्येक दिन की तरह 21 नवंबर 2019(गुरुवार) को संध्या सात बजे दुकान व गोदाम का ताला बंद करके अपने घर डुमरा थाना क्षेत्र के बनचौड़ी चला गया.
सुबह लगभग 6.30 बजे गोदाम के मकान मालिक मुकेश साह ने मोबाइल फोन पर बताया कि उनके गोदाम का मेन गेट में लगा ताला टूटा हुआ है.
आकर देखा तो गोदाम के अंदर रखे बर्जर कंपनी के कीमती पेंट के कई डिब्बे गायब हैं. वहीं बचे हुए डिब्बे में नष्ट कर दिया गया था. जांच करने पर पता चला कि करीब 13 लाख 15 हजार 616 रुपये की पेंट की डिब्बा अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली थी. कहा है कि गोदाम के दरवाजे के पास पिकअप वैन के टायरों का निशान भी मौजूद है. नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर जांच-पड़ताल की जा रही है. जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.