नगर थानाध्यक्ष ने एसपी को भेजी नाम की सूची
सूची में दर्ज व्यक्तियों को बताया गया अभियुक्त
सीतामढ़ी : विधि-व्यवस्था प्रभावित करने को लेकर नगर थानाध्यक्ष ने नगर के 15 व्यक्तियों के नाम की सूची पुलिस अधीक्षक को भेजा है. इन लोगों के नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने को लेकर प्रस्तावित किया गया है. नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है.
विहित प्रपत्र के साथ प्रस्तावित सूची में नगर के रिंग बांध लक्ष्मणानगर निवासी सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र निरज कुमार सिंह, आंबेडकर चौक वार्ड नंबर-2 सर्कस कंपाउंड निवासी छोटन मंडल के पुत्र दशरथ मंडल, कोट बाजार वार्ड नंबर-13 निवासी नंदकिशोर प्रसाद के पुत्र राजू कुमार व विकास कुमार, कोट बाजार वार्ड नंबर-15 निवासी जगन्नाथ साह के पुत्र सियाराम साह व लक्ष्मण साह, कोट बाजार वार्ड नंबर-13 निवासी श्यामबाबू साह के पुत्र राजन प्रसाद व साजन कुमार, बोहा टोला वार्ड नंबर-9 निवासी अनवर मियां के पुत्र सल्लू खलीफा, पुरानी एक्सचेंज रोड निवासी चेतनारायण साह के पुत्र शंभू प्रसाद, कपरौल रोड वार्ड नंबर-9 निवासी रामनाथ प्रसाद के पुत्र राज कुमार, एक्सचेंज रोड वार्ड नंबर-7 निवासी पवन कुमार हिसारिया के पुत्र श्रवण हिसारिया, एक्सचेंज रोड वार्ड नंबर-10 निवासी चौधरी कृष्ण सिंह के पुत्र कुंदन कुमार चौधरी, नया टोला रीगा रोड वार्ड नंबर-एक निवासी सीताराम सिंह के पुत्र अशोक कुमार एवं लोहापट्टी वार्ड नंबर-10 निवासी लालबाबू प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार शामिल है.