बैरगनिया : प्रखंड मुख्यालय से सटे सीमापार नेपाल के रौतहट जिले के गौर-चंद्रनिगाहपुर पथ स्थित गौर नगरपालिका के वार्ड नंबर-6 के सपगढ़ा से नेपाल पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Advertisement
210 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
बैरगनिया : प्रखंड मुख्यालय से सटे सीमापार नेपाल के रौतहट जिले के गौर-चंद्रनिगाहपुर पथ स्थित गौर नगरपालिका के वार्ड नंबर-6 के सपगढ़ा से नेपाल पुलिस ने प्रतिबंधित मादक पदार्थ चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपालके रौतहट जिले के राजपुर, वार्ड नंबर-7 निवासी शेख इकबाल अहमद उर्फ लालबाबू […]
गिरफ्तार तस्कर की पहचान नेपालके रौतहट जिले के राजपुर, वार्ड नंबर-7 निवासी शेख इकबाल अहमद उर्फ लालबाबू के रूप में की गयी है. गौर के डीएसपी नवीन कार्की ने मीडिया कर्मियों को बताया कि जिले में तैनात क्राइम इंवेस्टीगेशन टीम (सीआइटी) द्वारा चलाये गये विशेष चेकिंग अभियान में उक्त तस्कर को 210 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया.
बताया कि गिरफ्तार तस्कर के जैकेट से चरस के पैकेट को बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह चरस को भारतीय सीमा क्षेत्र में बेचने के लिये ले जा रहा था. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ प्रतिबंधित नशीला पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement