9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिल पर गन्ना किसानों का Rs 101 करोड़ बकाया

सीतामढ़ी : सरकार व जिला प्रशासन की कोशिशों के बावजूद रीगा चीनी मिल से गन्ना किसानों के भुगतान की स्थिति काफी निराशाजनक है. कोर्ट में चले केस के बाद यह आशा व्यक्त की गयी थी कि अब किसानों का भुगतान समय पर होगा, पर अब भी स्थिति ज्यों कि त्यों है. हाल यह है कि […]

सीतामढ़ी : सरकार व जिला प्रशासन की कोशिशों के बावजूद रीगा चीनी मिल से गन्ना किसानों के भुगतान की स्थिति काफी निराशाजनक है. कोर्ट में चले केस के बाद यह आशा व्यक्त की गयी थी कि अब किसानों का भुगतान समय पर होगा, पर अब भी स्थिति ज्यों कि त्यों है. हाल यह है कि अब भी मिल पर किसानों का 101.14 करोड़ रूपये बकाया है.

इस बीच, गत अगस्त माह में स्थानीय विधायक सुनील कुमार द्वारा विधानसभा में गन्ना के बकाये मूल्य के भुगतान की बावत उठाये गये सवाल के आलोक में ईंखायुक्त ने मिल के महाप्रबंधक को बकाये के भुगतान के लिए एक माह का अल्टीमेटम दिया है. इस अवधि में भुगतान नही करने पर मिल को कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है.

पत्र में ईंखायुक्त ने कहा है कि पेराई सत्र-2018-19 के गन्ना मूल्य का 22 अक्तूबर 2019 तक 17.73 फीसदी ही भुगतान हुआ है, जबकि अब भी 101.14 करोड़ रूपये बकाया है. एक माह में बकाये का भुगतान नही करने की स्थिति में मिल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें