सीतामढ़ी :दिवाली, भैया दूज व छठ पर्व को लेकर सदर एसडीओ कुमार गौरव व सदर डीएसपी कुमार वीर धीरेंद्र ने संयुक्त रूप से दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करने के साथ ही उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है.
सभी दंडाधिकारी व थानाध्यक्ष को संयुक्त रूप से अपने क्षेत्र में गश्ती कर विधि-व्यवस्था को बनाये रखेंगे. भ्रमण के दौरान पटाखों की बिक्री/भंडारण के साथ ही पटाखा छोड़े जाने के संबंध सुप्रीम कोर्ट के निदेशों का अनुपालन करायेंगे.बता दे कि 27 अक्तूबर को दिवाली, 29 को भैया दूज व दो एवं तीननवंबर को छठ पर्व है.
इधर, जिला अग्निशमन पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने बताया कि दिवाली के दिन भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अग्निशमन दस्ता मुस्तैद रहेगा. कहीं भी आग लगने से संबंधित घटना हो तो, लोग संबंधित मोबाइल नंबर पर सूचना दे सकते है.