सुरसंड : स्थानीय एसएसबी 51वीं बटालियन के कैंप इंचार्य दिनेश कुमार चौधरी के निर्देश पर सीमा पर गश्त लगा रहे एसएसबी जवानों ने मंगलवार को नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 50 बोतल सौंफी शराब के साथ एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया. आरोपित कर पहचान नगर पंचायत के वार्ड संख्या-15 निवासी कामेश्वर नारायण सिंह के पुत्र दिव्यम कुमार के रूप में हुई है.
कैंप इंचार्य श्री चौधरी ने बताया कि पीलर संख्या-303/14 के समीप गश्त लगा रहे जवान खेमराज, संदीप कुमार व शैलेंद्र कुमार ने आरोपित तस्कर को 50 बोतल सौंफी शराब के साथ गिरफ्तार किया. जब्त शराब व गिरफ्तार तस्कर को उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया गया.
शराब के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार: सुप्पी. थाने की पुलिस ने सोमवार की रात समकालीन अभियान के तहत बराही चौक से शराब के साथ बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार जागीर शाह जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव निवासी गफूर शाह का पुत्र है. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बिहार मद्य निषेध अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
शराब के नशे में हंगामा करते एक गिरफ्तार: बाजपट्टी. थाने की पुलिस ने गुप्ता सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बाजीतपुर गांव में शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में स्थानीय मुकेश कुमार नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया. बाद में उसकी जांच करायी गई, जिसमें अल्कोहल की मात्रा पाये जाने के बाद जरूरी धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.