28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परसौनी में पूर्व मुखिया की गोली मार हत्या

सीतामढ़ी : जिले के परसौनी थाने के गिसारा गांव के सरेह में रविवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया अशोक साह (60) की गोली मार हत्या कर दी. वह सुबह 5.30 बजे प्रतिदिन की तरह गुलरिया चौर में मॉर्निंग वॉक में निकले थे. उनकी कनपटी व पीठ में तीन गोली लगी है. खून […]

सीतामढ़ी : जिले के परसौनी थाने के गिसारा गांव के सरेह में रविवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने पूर्व मुखिया अशोक साह (60) की गोली मार हत्या कर दी. वह सुबह 5.30 बजे प्रतिदिन की तरह गुलरिया चौर में मॉर्निंग वॉक में निकले थे. उनकी कनपटी व पीठ में तीन गोली लगी है. खून से लथपथ अशोक को उपचार के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.

सूचना मिलने पर एसपी अनिल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे. परिजन से जानकारी ली. अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया. बेलसंड एसडीपीओ श्रीप्रकाश सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर श्रीकृष्ण, थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन की. घटनास्थल पर यत्र-तत्र खून गिरा था. हत्या से गुस्साये ग्रामीणों व समर्थकों ने टायर जलाकर व बांस बल्ला लगाकर पांच घंटे तक रोड जाम कर प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हत्या को अंजाम दिया है.

गिसारा पंचायत के पूर्व मुखिया पर 10 वर्ष पूर्व भी बम से हमला किया गया था. उसमें वह बाल-बाल बचे थे. उस समय अपराधियों ने हरपुरवा पंचायत से लौटने के क्रम में बम फेंका था, लेकिन निशाना चूकने से वह बच गये थे. हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल रहा है. उधर, सांसद सुनील कुमार पिंटू, विधायक सुनील कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान के अलावे पूर्व मुखिया के कई शुभचिंतक सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों को सांत्वना दी. दोपहर 3.15 बजे शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया. बेलसंड एसडीपीओ ने बताया कि परिजन का बयान लिया जा रहा है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें