8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक हजार लीटर ताड़ी नष्ट की

सीतामढ़ी : पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात शहर के विभिन्न जगहों पर आपराधिक गतिविधियोके मद्देनजर बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बाइक की डिक्की की जांच-पड़ताल की. वहीं चालक व सवार की भी कमर व ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच […]

सीतामढ़ी : पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात शहर के विभिन्न जगहों पर आपराधिक गतिविधियोके मद्देनजर बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया.

अभियान के दौरान पुलिस टीम ने बाइक की डिक्की की जांच-पड़ताल की. वहीं चालक व सवार की भी कमर व ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गयी. नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि दुर्गापूजा को लेकर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रत्येक दिन बाइक चेकिंग अभियान चलाया जायेगा. कहा कि इसी क्रम में मंगलवार को शहर के किरण चौक, महंथ साह चौक, सोनापट्टी व जानकी मंदिर चौक के पास चेकिंग अभियान चलाया गया.
बताया कि बुधवार को भी रीगा रोड, गौशाला चौक व बरियारपुर फोर लेन लाइन होटल के पास बाइक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा. बुधवार की शाम बड़ी बाजार व गौशाला चौक के पास अवैध रूप से चला रहे ताड़ी भट्टी पर छापेमारी कर के करीब एक हजार लीटर ताड़ी नष्ट की गयी है.छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर ताड़ी बेच रहे लोग दुकान छोड़कर भाग खड़े हुए.
तस्कर के पास से 100 बोतल शराब जब्त
सीतामढ़ी. मंगलवार की देर शाम डुमरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पास बथनाहा थाना की गश्ती वाहन पलटने से जख्मी दारोगा जयप्रकाश शर्मा व अन्य तीन पुलिसकमियों का निजी अस्पताल में इलाज किया गया. इस संबंध में डुमरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
वहीं तस्कर ललन कुमार के पास से पुलिस ने 100 बोतल सौंफी शराब व अपाचे बाइक बरामद किया है. मालूम हो कि तस्कर का पीछा कर रही बथनाहा थाने की गश्ती टीम दुर्घटना में जख्मी हो गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें