17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा पंडालों में अग्निशामक यंत्र लगाना होगा अनिवार्य

800 लोगों पर 107 की कार्रवाई अरेराज : नगर पंचायत के सभगार में मंगलवार को अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र व डीएसपी ज्योति प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पूजा समिति सदस्यों व जनप्रतिनिधियों को से कहा कि पंडालों में आग से बचाव के लिए छोटा अग्निशामक यंत्र व दो […]

800 लोगों पर 107 की कार्रवाई

अरेराज : नगर पंचायत के सभगार में मंगलवार को अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्र व डीएसपी ज्योति प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान पूजा समिति सदस्यों व जनप्रतिनिधियों को से कहा कि पंडालों में आग से बचाव के लिए छोटा अग्निशामक यंत्र व दो बोरा बालू रखें.
साथ ही पंडालों में सीसीटीवी कैमरे में लगाएं. जेनसेट से लगाये गये तार को भी समिति सदस्य अपने स्तर से जांच कर लें. बताया कि दो अक्तूबर तक लाइसेंस लेने के लिए सिंगल विंडोज खुला रहेगा. निर्धारित समय में लाइसेंस नहीं लेने वाले समिति सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वही रात दस बजे के बाद लाउडस्पीकर तेज ध्वनि से बजाने सहित डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.
इधर, थानाध्यक्षों व सीओ को निर्धारित समय अवधि तक पूजा समितियों का लाइसेंस के लिए प्राप्त आवेदन को अनुमंडल कार्यालय भेजने का निर्देश दिया गया. नौ अक्तूबर शाम से तरू रूट से पूजा समिति मूर्ति का विसर्जन करेंगे.
विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल क्षेत्र के 800 लोगों पर धारा 107 की कार्रवाई की गई है. इस मौके पर पीजीआरओ अमित कुमार, डीसीएलआर, कार्यपालक दंडाधिकारी शिवनंदन सिंह, निबंधन पदाधिकारी सुनील कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार, बीडीओ मनोरंजन पांडेय, आदित्य नारायण दीक्षित, सुनील कुमार, सीओ वकील सिंह, ओपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, मुखिया कामेंद्र मणि त्रिपाठी, चंदेश्वर सिंह, वार्ड पार्षद लोकेश कुमार सहित सभी थानाध्यक्ष, बीडीओ, सीओ सहित पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे.
सिकरहना. दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को अनुमंडलस्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीओ कार्यालय में एसडीओ ज्ञान प्रकाश की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण व सौहार्द के साथ मनाने के लिए सदस्यों से सुझाव लिए गये. बैठक में सदस्यों ने ढाका में रोज लगने वाली जाम व सड़क अतिक्रमण का मुद्दा गंभीरता से प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष रखा. दशहरा को लगने वाले मेला से सड़कों पर भीड़ व चहल पहल बढ़ेगी इसके लिए नप प्रशासन अविलंब सड़कों पर से गिरअतिक्रमण खाली कराने की बात कही.
बैठक में नप ईओ द्वारा फोन नहीं उठाने की शिकायत पर उन्हें फोन उठाने व जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेने की नसीहत दी गयी. बैठक में डीएसपी शिवेंद्र कुमार अनुभवी, सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष राणा रणविजय कुमार, ईओ नसीमुद्दीन खान, मुख्य पार्षद पति अब्दुल मोतीन, रामपुकार सिन्हा, मुन्ना शाही, सुरेंद्र प्रसाद, पप्पू चौधरी, इ. किशोर कुमार, शम्स तबरेज, वसी अख्तर, नूरआलम खान, अफरोज आलम, अली अख्तर उर्फ गुड्डू, राजेश तिवारी, डॉ सुनील सिन्हा, आफताब आलम, लालबाबू प्रसाद, अनीसुर्रहमान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें