सीतामढ़ी : नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को चोरी के बाइक के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये युवक की पहचान बथनाहा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 3 निवासी सुभाष पाठक व कोट बाजार निवासी सुरज कुमार के रुप में की गयी है.
जानकारी के अनुसार शहर के मेन रोड स्थित नवीन मेडिकल हॉल के समीप से बुधवार की शाम बाइक चोरी करते सुभाष नामक चोर को दुकानदारों ने रंगेहाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पुलिस द्वारा पुछताछ में सुभाष ने बताया कि वह पहले भी एक बाइक चोरी कर चुका है, जिसमें उसका साथ उसके मित्र सुरज ने दिया था. थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि जानकारी मिलने पर तत्काल कोट बाजार से सूरज कुमार को पकड़ कर दोनों के बताये जगह जानकी मंदिर परिसर की तलाशी लेने पर लावारिस अवस्था में बिना नंबर प्लेट के हीरो होंडा स्पेलेंडर बाइक बरामद किया गया है.