शिक्षक ब्रजकिशोर व अंजनी को दी गयी है जान मारने की धमकी
Advertisement
दो शिक्षकों से मांगी पांच-पांच लाख लेवी
शिक्षक ब्रजकिशोर व अंजनी को दी गयी है जान मारने की धमकी दोनों पर गरीबों से 10% ब्याज वसूलने का आरोप सीतामढ़ी/रीगा : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर बराही गांव में कथित नक्सली (एमसीसी) के नाम पर दो शिक्षक से लेवी मांगने का मामला सामने आया है. मंगलवार को गांव स्थित पुल के […]
दोनों पर गरीबों से 10% ब्याज वसूलने का आरोप
सीतामढ़ी/रीगा : जिले के रीगा थाना क्षेत्र के रामपुर बराही गांव में कथित नक्सली (एमसीसी) के नाम पर दो शिक्षक से लेवी मांगने का मामला सामने आया है.
मंगलवार को गांव स्थित पुल के समीप गुमटी की दीवार पर धमकी भरा हस्तलिखित परचा मिलने के बाद सनसनी फैल गयी. सूचना मिलने पर चौकीदार ने हस्तलिखित परचे को जब्त कर थाना को इसकी सूचना दी. हालांकि सूचना पर पुलिस नहीं पहुंच सकी है. परचा में गांव के ही दो व्यक्ति, जो पेशे से शिक्षक हैं, उनसे पांच-पांच लाख लेवी मांगी गयी है.
साथ ही स्पष्ट किया है कि पांच दिनों के भीतर लेवी नहीं मिलने पर बुरा अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहे. जिन दो शिक्षक से लेवी मांगी गयी है, उनमें ब्रजकिशोर सिंह एवं अंजनी कुमार सिंह शामिल हैं. ब्रजकिशोर सिंह सरकारी शिक्षक हैं, जबकि अंजनी प्राइवेट शिक्षक के तौर पर काम करते हैं. धमकी भरा परचा मिलने के बाद शिक्षक का पूरा परिवार दहशत में है.
दोनों शिक्षक पर गरीबों से 10% ब्याज वसूल करने का भी आरोप लगाया गया है. दोनों को गरीब विरोधी बताते हुए संगठन के नाम पर पांच-पांच लाख का आर्थिक दंड लगाने की बात कही गयी है. दशहरा का शुभकामना देते परचा में एमसीसी जिंदाबाद-जिंदाबाद के साथ लिखा है कि तुम दोनों के नाम का वारंट निकला है. दोनों को कानून कुछ नहीं कर सकता है. गरीबों को सताना छोड़ दें. पैसा नहीं देने पर दुनिया छोड़ देने की तक की धमकी दी गयी है.
यह भी लिखा है कि पुलिस में जाओ, मलेट्री बुलाओ, फर्क नहीं पड़ता है. लगता है रामपुर बराही हमें भूल गया है. आने के लिए मजबूर मत करना. सुधरने का एक मौका देता हूं. राजनीति करना छोड़ दे, नहीं तो भागने का भी मौका नहीं दूंगा. परचा में कहा है कि गरीब भाई बहन से अनुरोध है कि शाम पांच बजे के बाद चौक-चौराहा न जाएं. शिक्षक को संबोधित परचे में लिखा है कि तुम दोनों को ये बात मंजूर हो तो लेटर लगा देना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement