शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
कारोबार में इस्तेमाल की जा रही एक कार व दो बाइक भी जब्त
बथनाहा : स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव के समीप एनएच-77 से भारी मात्रा में नेपाली देशी शराब के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा है. थानाध्यक्ष रणबीर झा ने बताया कि पकड़े गये तीनों शराब तस्करों के पास से कई बोरों में भरे करीब 450 लीटर से भी अधिक देशी शराब जब्त किया गया.
वहीं, डीएल-4, सीपी-2028 नंबर की एक कार के अलावा बीआर-30, डी-1696 व बीआर-30, यू-3387 नंबर की दो बाइक जब्त किया गया है. तस्कर जब्त कार व बाइक से शराब लेकर अपने ठिकाने पर जा रहा था, इसी बीच वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों तस्करों की पहचान भासर गांव निवासी संजय साह के अलावा मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुआरी गांव निवासी अनिल सिंह व मुकेश कुमार के रूप में की गयी है. एसआइ मुनाम खान के लिखित बयान के आधार पर तीनों तस्करों पर शराबबंदी अधिनियम की जरूरी धाराओं के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.