गोनौर साह (65) गांव का ही था रहनेवाला
Advertisement
धारदार हथियार से वृद्ध की हत्या
गोनौर साह (65) गांव का ही था रहनेवाला कैश भी गायब, डीजे की आवाज में दब गयी चीख-पुकार मकान बनवाने के लिए ले रखा था कुछ कर्ज सीतामढ़ी : जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध की सोये अवस्था में धारदार हथियार से हत्या कर […]
कैश भी गायब, डीजे की आवाज में दब गयी चीख-पुकार
मकान बनवाने के लिए ले रखा था कुछ कर्ज
सीतामढ़ी : जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के गिसारा गांव में मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने एक वृद्ध की सोये अवस्था में धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान गोनौर साह (65) के रुप में की गयी है.
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से मृतक के गर्दन पर वार किया है. बुधवार की सुबह लगभग छह बजे पत्नी सीमा देवी जब जगाने गयी तो खून से लथपथ देखकर चिल्लाने लगी. हल्ला सुनकर पास-पड़ोस के लोग पहुंचे. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है.थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
जानकारी के अनुसार, मृतक गुमटीनुमा परचून दुकान खोलकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था. विगत बाढ़ के समय से ही मृतक परिवार के साथ प्रावि गिसारा टोल पश्चिमी में शरण लिया है. कुछ दिनों से वह नया घर खड़ा करने में व्यस्त था. जिसके निर्माण को लेकर उसने जीविका समूह के द्वारा 14 हजार रुपये लोन लिया था. वहीं दुकान का 15 हजार रुपये भी जमा किया था और कुछ लोगों से कर्ज भी ले रखा था.
वह खुद पैसा रखकर ही सोता था. पैसा भी गायब है, जिसे हत्यारों द्वारा ले जाने की बात सामने आ रही है. विश्वकर्मा पूजा के बाद गृह निर्माण संबंधित सामान मंगवाने के तैयारी में था. पैसा को ही हत्या का कारण माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि विश्वकर्मा पूजा को लेकर बज रहे डीजे में उसकी चीख कोई नहीं सुन सका, जिससे हत्यारों को सफाई से घटना को अंजाम देने का मौका मिल गया.पुलिस मृतक की पत्नी के बयान व हत्या से जुड़े संभावित बिंदुओं पर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement