राज्य खाद्य निगम के प्रभार से मुक्त हुए सुनील
Advertisement
प्रतिनियुक्ति का खेल समाप्त 34 कर्मी हुए इधर से उधर
राज्य खाद्य निगम के प्रभार से मुक्त हुए सुनील सीतामढ़ी : नव पदस्थापित डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी से विभिन्न कार्यालय में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों को जोरदार झटका दिया है. डीएम ने 34 कर्मियों को इधर से उधर किया है. जिसमें 30 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गयी है. गौरतलब हो […]
सीतामढ़ी : नव पदस्थापित डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जुगाड़ टेक्नोलॉजी से विभिन्न कार्यालय में प्रतिनियुक्त होने वाले कर्मियों को जोरदार झटका दिया है. डीएम ने 34 कर्मियों को इधर से उधर किया है. जिसमें 30 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर दी गयी है. गौरतलब हो कि 31 अगस्त को प्रभात खबर के अंक में ‘जाते-जाते डीएम अपनों का ख्याल रखना नहीं भूले’ खबर प्रकाशित की थी. उसी दिन डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने पुराने डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह से प्रभार ग्रहण की थी.
पुराने स्थान पर लौटे 22 कार्यपालक सहायक: इस क्रम में जिला सामान्य प्रशाखा के लिपिक श्याम किशोर प्रसाद की प्रतिनियुक्ति जिला परिवहन कार्यालय से समाप्त कर दी गयी है. इसी प्रकार अंचल कार्यालय बथनाहा के लिपिक अजीत कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति जिला परिवहन कार्यालय से, जिला योजना कार्यालय के लिपिक मो नसीम अख्तर की प्रतिनियुक्ति जिला आपूर्ति प्रशाखा से, जिला आपूर्ति कार्यालय के लिपिक अरिंजय कुमार सिंह की प्रतिनियुक्ति जिला योजना कार्यालय से, भूमि सुधार कार्यालय सीतामढ़ी सदर के आशु लिपिक विनोद कुमार की प्रतिनियुक्ति जिला गोपनीय प्रशाखा से, काजल कुमारी समेत 22 कार्यपालक सहायकों की विभिन्न कार्यालयों में की गयी प्रतिनियुक्ति, जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा के लिपिक सोमप्रकाश की प्रतिनियुक्ति जिला प्रोग्राम कार्यालय से व जिला प्रोग्राम कार्यालय के लिपिक दिवाकर झा की प्रतिनियुक्ति जिला आपदा प्रबंधक प्रशाखा से समाप्त कर दी गयी है. इधर, अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेलसंड को जिला प्रोग्राम कार्यालय व अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सीतामढ़ी सदर सुनील दत्त झा को जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.
उधर, जिला विकास प्रशाखा के लिपिक अमित कुमार सत्यम व बथनाहा प्रखंड कार्यालय के लिपिक सुजय कुमार साह को पूर्ववत जिला परिवहन कार्यालय में प्रतिनियुक्त किया गया है. इधर, अंचल अधिकारी रीगा के अनुरोध पर कार्यपालक सहायक रौशनी कुमारी को जिला सूचना के अधिकार कोषांग में प्रतिनियुक्त किया गया है. योगदान के 9 वें दिन डीएम की सीधी कार्रवाई से जुगाड़ टेक्नोलॉजी के तहत कतिपय कारणों से मनचाहे विभाग में प्रतिनियुक्ति कराने वाले कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement