डुमरा कोर्ट : शातिर राकेश राय की नगर थाना से जुड़े रंगदारी के पांच मामलों में शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कुमारी के न्यायालय में पेशी करायी गयी. पेशी के उपरांत कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया.
Advertisement
रंगदारी के पांच मामलों में शातिर राकेश की हुई पेशी
डुमरा कोर्ट : शातिर राकेश राय की नगर थाना से जुड़े रंगदारी के पांच मामलों में शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सरोज कुमारी के न्यायालय में पेशी करायी गयी. पेशी के उपरांत कोर्ट के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. इससे पूर्व यूपी के गोरखपुर सेंट्रल जेल में बंद राकेश […]
इससे पूर्व यूपी के गोरखपुर सेंट्रल जेल में बंद राकेश को यूपी पुलिस की अभिरक्षा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच न्यायालय में उपस्थापन के लिए लाया गया.
पेशी को लेकर कोर्ट में सुरक्षा को पूरी तरह मुस्तैद रखा गया था. राकेश राय पिता सुरेश राय मूल रुप से सीतामढ़ी नगर के आरडी पैलेस सिनेमा के पीछे का रहनेवाला है. वह अपने सहयोगी सोनू रॉक के साथ यूपी के गोरखपुर में पकड़ा गया था. वहां भी अलग-अलग थानों में उस पर रंगदारी के चार मामले दर्ज है, जिसमें वह कोर्ट से रिहा हो चुका है.
नगर थाना कांड संख्या 724/18(अरुण कुमार से रंगदारी), 905/18(नारायण मल्टीप्लेक्स हॉस्पीटली के आलोक कुमार सिंह से रंगदारी), 906/18(डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी निवासी विपिन कुमार झा से रंगदारी), 631/18 (वाटिका रेडिमेड के संचालक से रंगदारी को लेकर बम-विस्फोट) 808/18 (अज्ञात) मामले में वह कोर्ट में उपस्थित हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement