सीतामढ़ी : नगर थाना क्षेत्र के भासर मच्छहा दक्षिणी पंचायत के सरपंच चंचल कुमार मंडल के घर से चोरों ने भीषण चोरी को अंजाम दिया है. बुधवार की रात बंद पड़े घर का ताला तोड़कर चोरों ने 40 हजार नगदी समेत 4.40 लाख की चोरी कर ली.
इस संबंध में गृहस्वामी श्री मंडल ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें अज्ञात चोरों को आरोपित किया है. जानकारी के अनुसार, श्री मंडल का परिवार सीतामढ़ी शहर में रहता है. यहां गांव में उनके घर में ताला लॉक रहता है. गुरुवार की सुबह जब वह अपने घर पर आये तो देखा कि मेन गेट का ताला टुटा हुआ है. वहीं अंदर से गेट को बंद कर दिया गया है.
तत्काल पीछे के दरवाजे पर गया तो वहां गेट पर लगा ताला टूटा हुआ था. दरवाजा भी खुला हुआ था. अंदर जाने पर घर के सभी रुम का ताला टूटा हुआ था. वहीं घर में रखा गोदरेज आलमीरा, अटैची तथा पेटी भी टूटा था.
जांच करने के बाद पता चला कि घर में रखा 40 हजार नकदी व चार लाख रुपये का जेवरात भी गायब था. साथ ही एक पंखा की भी चोरी की गयी है. नगर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन सक्सेना ने बताया कि पीड़ित ने आवेदन दिया है. जांच के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है. मालूम हो कि नगर थाना क्षेत्र में इन चोरी की घटनाएं बढ़ गयी है.