कई जगहों पर स्थापित की गयी है भगवान श्री गणेश की प्रतिमा
सीतामढ़ी/रीगा : स्थानीय मिल चौक स्थित तारकेश्वर नाथ मंदिर परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय गणपति पूजनोत्सव का शुभारंभ वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रारंभ हुआ.
पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए जैसे ही पूजा-पंडाल का पट खोला गया, दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पूजा पंडाल में गणपति को चढ़ावा के लिए 51 किलो का लड्डू बनाया गया था, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना रहा. पूजा पंडाल को रंग-बिरंगी रौशनियों से सजाया गया है.
पंडाल के आसपास मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम समेत विभिन्न प्रकार के खेल-तमाशे के इंतजाम किये गये थे. पूजा समिति के अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बाजार निवासियों के सहयोग से गणपति पूजा कई वर्षों से होता आ रहा है.
पूजा में आशुतोष कुमार बबलू, गोपाल प्रसाद, धीरज कुमार बागी, शिवम कुमार, राकेश कुमार, संतोष कुमार, बजरंगी कुमार पूर्वे, जैकी राजपूत, विभुती झा व मुकेश निराला समेत अन्य कई श्रद्धालुओं का भरपूर सहयोग मिला. दूसरी ओर पकड़ी चौक पर जय महाकाल गणपति पूजा समिति की ओर से धूमधाम से श्री गणेश की पूजा-अर्चना की जा रही है. यहां गुलाब कुमार, नीरज कुमार, संजीव कुमार व अमित कुमार सिंह समेत अन्य ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग मिल रहा है.
वहीं, इमली बाजार व संग्राम फंदह चौक समेत अन्य कई जगहों पर भी धूमधाम से भगवान श्री गणेश की पूजा की जा रही है. पूजा पंडालों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया द्वारा पुलिस बलों की तैनाती की गई है. वे खुद भी घूम-घूमकर पूजा-पंडालों तक पहुंच कर विधि-व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.