अब तक 51.98 फीसदी आवासका ही हो सका है निर्माण
विभाग ने वर्ष 2019-20 कालक्ष्य किया निर्धारित
डुमरा :जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति काफी धीमी है. लंबी अवधि बीत जाने के बाद भी प्रखंडों के द्वारा अब तक लक्ष्य के अनुरूप संतोषजनक उपलब्धि प्राप्त नहीं किया जा सका है. बताते चले कि वित्तीय वर्ष 16-17 व 17-18 में जिले को प्राप्त लक्ष्य 49162 के विरुद्ध 43177 लाभुकों को प्रथम क़िस्त की राशि उपलब्ध करा दी गयी है, जिसमें 25555 आवासों को पूर्ण करा लिया गया तो शेष 23607 आवास निर्माणाधीन है.
सोनबरसा पहले तो मेजरगंज अंतिम पायदान पर : 22 अगस्त के रिपोर्ट के अनुसार जिले में अब तक 51.98 फीसदी आवासों का निर्माण हो सका है. आवास निर्माण में सोनबरसा प्रखंड 68.36 फीसदी आवासों का निर्माण करा कर पहले पायदान पर है. सोनबरसा ने प्राप्त लक्ष्य 2532 के विरुद्ध 1731 आवास निर्माण के कार्य को पूर्ण करा लिया है.
वहीं, मेजरगंज महज 39.26 फीसदी आवासों का निर्माण करा कर अंतिम पायदान पर है. मेजरगंज ने प्राप्त लक्ष्य 1987 के विरुद्ध अबतक 780 आवासों को पूर्ण करा सका है. बताते चलें कि रीगा 66.87 व बाजपट्टी 55.24 फीसदी आवास पूर्ण करा कर क्रमशः दूसरे व तीसरे पायदान पर हैं.