सीतामढ़ी :अब गांव-टोलों में उत्पात मचाने वाले अपराधियों की खैर नहीं होगी. पुलिस की नजर से अब इलाके के बदमाश बच नहीं पायेंगे. बढ़ते अपराध को लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय ने विशेष कदम उठाने का निर्देश दिया है.
विगत दिन पुलिस अधीक्षक के साथ विडियो कांफ्रेंसिंग में राज्य के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने स्पष्ट तौर कहा है कि पुलिसिंग से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इसको लेकर थानेदारों को खास तौर पर जिम्मेवारी दी गयी है.
अब थाना स्तर पर गांव-टोलों में सक्रिय अपराधियों की कुंडली तैयार की जायेगी. पुलिस अधीक्षक को इसका अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है. उनके निर्देश पर थानेदार इन अपराधियों की सूची तैयार करेंगे.
उक्त सूची के आधार पर इनकी हर गतिविधियों पर पुलिस की पूरी नजर रहेगी. इतना हीं नहीं इन अपराधियों का डाटा तैयार कर थाना स्तर पर एलबम भी बनेगा. एलबम में अपराधियों की तस्वीर के साथ नाम व पता का भी उल्लेख रहेगा. अगर भविष्य में इन इलाकों में कोई आपराधिक घटना हुई तो इन अपराधियों को चिह्नित करने में पुलिस को बड़ी मदद मिलेगी.
इसे क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्किंग एंड सिस्टम (सीसीटीएनएस) से टैग किया जायेगा. साथ हीं वैसे अपराधियों पर भी नजर रखी जायेगी, जो हाल के दिनों में जमानत पाकर निकले हैं. जमानत के बाद इनकी भी हर गतिविधियों की थानेदार वॉच कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे. पुलिस के पास इनके जमानत रद्द करवाने का भी पूरा अधिकार होगा.