प्रखंडों के वरीय प्रभारी अधिकारी व पीएचइडी के अभियंता करेंगे जांच
Advertisement
पूरे जिले में डुप्लीकेट पाइप की होगी जांच
प्रखंडों के वरीय प्रभारी अधिकारी व पीएचइडी के अभियंता करेंगे जांच एक व्यक्ति की शिकायत पर सरकार ने जांच कराने का दिया आदेश सीतामढ़ी :सात निश्चय के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर हर घर जल नल योजना पर काम चल रहा है, तो बहुत सारे वार्डों में योजनाएं पूरी हो चुकी है. इस […]
एक व्यक्ति की शिकायत पर सरकार ने जांच कराने का दिया आदेश
सीतामढ़ी :सात निश्चय के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर हर घर जल नल योजना पर काम चल रहा है, तो बहुत सारे वार्डों में योजनाएं पूरी हो चुकी है. इस बीच, एक व्यक्ति की शिकायत पर राज्य सरकार द्वारा योजनाओं में डुप्लीकेट प्लास्टिक के पाइप के कथित उपयोग पर जांच का आदेश दिया गया है. विभागीय संयुक्त निदेशक के पत्र के आलोक में डीएम ने प्रखंडों के वरीय प्रभारी अधिकारी व पीएचइडी के अभियंता को संयुक्त रूप से कथित डुप्लीकेट पाइप के उपयोग की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है. जांच के आदेश की पुष्टि डीपीआरओ प्रभात भूषण ने की है.
इन कंपनियों के नामों का जिक्र: सीएम को भेजे पत्र में श्री गुप्ता ने प्लास्टिक के नकली पाइप की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के नामों का भी जिक्र किया है. सभी कंपनियां दिल्ली की है. इनमें क्रमशः कार्तिकेय इंडस्ट्रीज, अना इंटरवेंशनल प्राइवेट लिमिटेड, जैक पाइप इंडस्ट्रीज, कॉन्सेप्ट प्रोस्टेक्टिव प्रा. लिमिटेड, रघुपति एंड अल्मोक्स पॉलीमर्स, श्री बालाजी पोलीप्लास्ट व कामत इंडस्ट्रीज समेत अन्य का नाम शामिल है.
डीएम को भी मिल चुकी है शिकायतें
गौरतलब है कि गत दिनों राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिला उपाध्यक्ष मो एम रिजवी ने परिहार प्रखंड की परिहार उत्तरी पंचायत के वार्ड-12 के वार्ड में हर घर जल नल की योजना में प्लास्टिक के डुप्लीकेट पाइप के उपयोग का आरोप लगाया था. उन्होंने प्रखंड के नोडल पदाधिकारी सह डीएसओ से लिखित शिकायत की थी.
यह मामला जांच को बीडीओ के स्तर पर लंबित है. इधर, रून्नीसैद्पुर प्रखंड की मधौल सानी पंचायत की वार्ड सदस्य निर्मला देवी से एक एजेंसी द्वारा 7.50 लाख रुपये लेकर कथित तौर पर नकली सामग्री की आपूर्ति कर दी गयी थी. स्थानीय मिस्त्री ने ही सामग्री को नकली करार दिया था. एजेंसी का नाम ‘नव्या इंटरप्राइजेज’ बताया गया था. यह एजेंसी मुजफ्फरपुर की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement