डुमरा हवाई अड्डा मैदान में परेड का किया निरीक्षण
Advertisement
विभिन्नता में एकता ही हमारी राष्ट्रीय पहचान:प्रभारी मंत्री
डुमरा हवाई अड्डा मैदान में परेड का किया निरीक्षण जिले के विभिन्न विकास कार्यों पर डाला प्रकाश सीतामढ़ी :73वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में मुख्य झंडोत्तोलन का कार्यक्रम हुआ. नगर विकास मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने झंडोत्तोलन किया. इससे पूर्व डीएम, एसपी […]
जिले के विभिन्न विकास कार्यों पर डाला प्रकाश
सीतामढ़ी :73वें स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को जिला मुख्यालय डुमरा स्थित हवाई अड्डा मैदान में मुख्य झंडोत्तोलन का कार्यक्रम हुआ. नगर विकास मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने झंडोत्तोलन किया.
इससे पूर्व डीएम, एसपी व सार्जेंट मेजर के साथ मंत्री श्री शर्मा ने परेड का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में मंत्री श्री शर्मा ने कहा, भारत सभी समुदायों, भाषाओं, धर्मों व विभिन्न संस्कृतियों का देश है. विभिन्नता में एकता ही हमारी राष्ट्रीय पहचान है. कहा, यह जिला सूबे के उन जिलों में शुमार है, जहां विकास के लिए अनेकों संभावनाएं व चुनौतियां दोनों ही कायम है.
एसपी समेत अन्य को किया सम्मानित
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कार्यों के लिए अधिकारी व अन्य लोग सम्मानित किये गये. विधि व्यवस्था व बाढ़ जैसी आपदा में पीड़ितों की सहायता में पूरी कोशिश करने को लेकर मंत्री व डीएम ने एसपी अनिल कुमार, सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, जिला आपदा के प्रभारी पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया.
दिव्यांग बच्चों की सेवा के लिए रामपुकार ठाकुर को, 15 वर्षो से बच्चों को निःशुल्क पढ़ाने को लेकर डुमरा प्रखंड के मवि, मधुबन के शिक्षक दीप नारायण सिंह, गत दिन अपराधियों की गोली से जख्मी कबाड़ा व्यवसायी की जान बचाने में मदद के लिए पत्रकार गुलशन कुमार उर्फ मिठू व स्वतंत्रता सेनानी सियाराम कानू को सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय गीत गाने वाली कमला बालिका उच्च विद्यालय की छात्राओं में क्रमशः मोनिका, मुस्कान, राबिया, असदा, दिव्या, निवेदिता, अनुष्का, अनु, पायल, अंशु, बिंदिया, तन्नु व काजल शामिल थी.
कार्यक्रम में इनकी भी रही भागीदारी:
मुख्य झंडोतोलन कार्यक्रम में सांसद सुनील कुमार पिंटू, डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष उमा देवी, जिप उपाध्यक्ष देवेंद्र साह, लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष, नगर पंचायत डुमरा के उपाध्यक्ष गजेंद्र राय समेत अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि व आमलोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement