जिले के सुरसंड व रीगा में हुई घटना
Advertisement
पोखर में डूबने से महिला व बालक की हुई मौत
जिले के सुरसंड व रीगा में हुई घटना सीतामढ़ी/सुरसंड/रीगा : जिले के दो अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को पोखर में डूबने से महिला समेत बालक की मौत हो गयी. जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के राधाउर गांव के पछियारी सरेह स्थित तालाब में डूबने से एक महिला की मौत गुरुवार को हो गयी. मृतका की […]
सीतामढ़ी/सुरसंड/रीगा : जिले के दो अलग-अलग जगहों पर गुरुवार को पोखर में डूबने से महिला समेत बालक की मौत हो गयी. जिले के सुरसंड थाना क्षेत्र के राधाउर गांव के पछियारी सरेह स्थित तालाब में डूबने से एक महिला की मौत गुरुवार को हो गयी. मृतका की पहचान उक्त गांव के ही वार्ड संख्या पांच निवासी मुन्ना राउत की पत्नी अंजू देवी(48) के रूप में हुई है.
परिजनों ने बताया कि मृतका गुरुवार को गांव के पछियारी सरेह में गयी थी. पानी भरे गड्ढे का अंदाजा नहीं होने के चलते गहरे पानी में चले जाने से उसकी मौत हो गयी. गुरुवार की देर शाम तक नहीं लौटने पर परिजन द्वारा उसकी खोजबीन की गयी थी. वहीं मृतका का भाई भी बहन से राखी बंधवाने के लिए राधाउर गांव आया था.
शुक्रवार की अहले सुबह सरेह में गए लोगों ने पानी में उपलाते हुए एक शव को देखा. पानी से शव को निकाले जाने के बाद उसकी पहचान हो सकी. सूचना मिलते ही दारोगा जितेंद्र कुमार सिंह व सअनि प्रदीप पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के देवर अशोक राउत के बयान पर यूडी केस दर्ज की गयी है.
वहीं, दूसरी घटना में रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर गांव स्थित पोखर में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. बच्चे की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के गोविंदफंदह गांव निवासी राम बहादुर राय के पुत्र रूपेश कुमार के रूप में हुई है. बच्चे अपने साथियों के साथ पोखर के किनारे खेल रहा था. इसी बीच वह स्नान करने गया. खेलते-खेलते गहरे पानी में चला गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गयी.सूचना मिलने पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मामले में यूडी दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement