सीतामढ़ी : परमपूज्य ब्रह्मलीन तपस्वी नारायण दास जी महाराज के प्रमुख शिष्य रामाज्ञा दास जी महाराज का शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे सड़क हादसे में निधन हो गया. यूपी के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कनौज के पास हादसा हुआ है. हादसे में उनकी फार्चूनर गाड़ी का चालक मो फिरोज गंभीर रुप से जख्मी है. इलाज के लिए उसे तिर्वा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चालक सीतामढ़ी का ही रहनेवाला है. ब्रह्मलीन तपस्वी श्री नारायण दास जी के दूसरे प्रमुख शिष्य शुकदेव दास जी महाराज ने मीडिया को रामाज्ञा दास जी की सड़क हादसे में मौत की सूचना दी. हादसा इतना भयानक था कि उनकी गाड़ी के परखच्चे उड़ गये. रामाज्ञा दास जी सुबह यूपी के वृंदावन स्थित आश्रम से अयोध्या के फटिकशीला स्थित आश्रम के लिए निकले थे.
चालक के नींद आ जाने के कारण उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. सीतामढ़ी ही नहीं पड़ोसी देश नेपाल के अलावा यूपी, मध्य प्रदेश, दिल्ली, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा समेत अन्य जगह के लोगों को भी उनमें आस्था है. रामाज्ञा दास जी की सड़क हादसे की खबर मिलते ही डुमरा प्रखंड के रंजीतपुर स्थित बगही धाम आश्रम में सन्नाटा पसर गया.