वारदात : अलग-अलग जगहों पर हुआ हादसा, मृतकों के घर में मचा कोहराम
Advertisement
जिले में डूबने से आठ की हुई मौत
वारदात : अलग-अलग जगहों पर हुआ हादसा, मृतकों के घर में मचा कोहराम डुमरा व रून्नीसैदपुर में तीन-तीन एवं सोनबरसा व रीगा में एक-एक की गयी जान भौ-प्रसाद में मृतका के परिजन ने पोस्टमार्टम से किया इनकार सीतामढ़ी : जिले के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबकर सगी बहन समेत आठ […]
डुमरा व रून्नीसैदपुर में तीन-तीन एवं सोनबरसा व रीगा में एक-एक की गयी जान
भौ-प्रसाद में मृतका के परिजन ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
सीतामढ़ी : जिले के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार को बाढ़ के पानी में डूबकर सगी बहन समेत आठ लोगों की मौत हो गयी. इसमें डुमरा व रून्नीसैदपुर में तीन-तीन तथा सोनबरसा व रीगा में एक-एक मौत हुई है.
जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के भौ-प्रसाद पश्चिमी टोला के वार्ड नंबर-3 में स्नान करने के क्रम में मो मजीद की पुत्री अजमती खातून(18), गुलशन खातून(12), हसरती खातून (17) तथा मो अहमद की पुत्री सहजादी खातून(10) डूब गयी. ग्रामीणों के सहयोग से चारों को पानी भरे गड्ढे से बाहर निकाला गया, जिसमें मो मजीद की दो पुत्री अजमती खातून व गुलशन खातून के अलावा मो अहमद की पुत्री सहजादी खातून की मौत हो गयी. वहीं मो हसरती खातून का स्थानीय स्तर पर इलाज चल रहा है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद पुलिस बल के साथ पहुंचकर छानबीन की. मुखिया अनिल कुमार यादव ने हादसे पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. हालांकि मृत बच्चियों के परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए, जिससे कागजी प्रक्रिया के पश्चात शव सौंप दिया गया.
सोनबरसा. थाना क्षेत्र के सिंहवाहिनी पंचायत के खुटहां गांव में सड़क पार करने के क्रम में बाढ़ के पानी में डूबने से एक नौ वर्षीय बालक की मौत हो गयी.
मृतक दिलखुश कुमार गांव के हीं मनोज राय का पुत्र था. वह किराना का सामान लेने घर से निकला था. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राकेश रंजन पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मुखिया रितु जायसवाल ने हादसे पर दु:ख जताते हुए मृतक के परिजन को ढांढ़स बंधाया.
रून्नीसैदपुर. प्रखंड के महिन्दवारा थाना क्षेत्र के गिद्धा फुलवरिया पंचायत के गिद्धा गांव में दो व फुलवरिया में एक व्यक्ति की मौत नदी में आयी बाढ़ के पानी में डूबने से शुक्रवार को हो गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, गिद्धा गांव निवासी मोहम्मद मंसूर खां का 20 वर्षीय पुत्र मो शाहिद एवं मो साबिर हुसैन खां की 12 वर्षीया पुत्री रेशमी खातून, फुलवरिया गांव निवासी जमरूद्दीन खान की 17 वर्षीय पुत्री रौनक खातून उर्फ गजला खातून की मृत्यु बागमती नदी के पुरानी धारा में अलग-अलग जगहों पर स्नान करने के क्रम में डूबने से हो गयी. इसकी पुष्टि सीओ अश्विनी कुमार ने की है. बताया कि तीनों मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
रीगा. थाना क्षेत्र के अन्हारी पंचायत के भोरहा गांव में वार्ड नंबर 15 निवासी स्व शकूर अंसारी की 10 वर्षीया सहाना खातून की मृत्यु गांव के पोखर में डूबने से हो गयी. वह पोखर में स्नान कर रही थी. उसी क्रम में अधिक पानी में पैर फिसल जाने के कारण वह पानी में डूब गयी. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसकी सूचना पूर्व मुखिया नन्हे अंसारी ने दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement