28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के पानी में डूबने से छह की मौत

दुखद : पानी से रहें दूर, थोड़ी सी लापरवाही बन सकती है जानलेवा सीतामढ़ी : जिले के अलग-अलग प्रखंडों में बाढ़ के पानी में डूबने से एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं पूर्व के दिन बाढ़ के पानी में बह गयी एक पांच महीने की बच्ची का शव बरामद किया गया. […]

दुखद : पानी से रहें दूर, थोड़ी सी लापरवाही बन सकती है जानलेवा

सीतामढ़ी : जिले के अलग-अलग प्रखंडों में बाढ़ के पानी में डूबने से एक महिला समेत छह लोगों की मौत हो गयी. वहीं पूर्व के दिन बाढ़ के पानी में बह गयी एक पांच महीने की बच्ची का शव बरामद किया गया. बाढ़ के पानी में मरने वालों की घटना में पाया जा रहा कि थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा बन जा रही है. जिसके लिए आमलोगों व अभिभावकों को जागरूक होने की आवश्यकता है.
इधर, बाढ़ पीड़ितों के बीच फूड सामग्री वितरण करने के लिए जिला मुख्यालय स्थित नेहरू भवन में पैकेट बनाये जा रहे है. बुधवार को बाढ़ प्रभावित इलाके में वस्त्र व सूखा अनाज का वितरण भी शुरू कर दिया गया है. नगरपालिका मध्य विद्यालय में डीएम डॉ रणजीत कुमार सिंह ने वितरण कार्यक्रम चलाया. चंदन नगर भवदेपुर में उन्होंने एक महिला को रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल होकर बचाया.
नदी में गिरने से किशोर डूबा: बोखड़ा. प्रखंड के बोखड़ा गांव निवासी श्याम पासवान के 11 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की मौत बोखड़ा पुल के नदी में गिर कर डूबने से हो गयी. नीतीश, मध्य विद्यालय बोखड़ा हरिजन में सातवें वर्ग का छात्र था. नीतीश को डूबते देख युवकों की टोली ने नदी में छलांग लगा कर उसे बाहर निकाल कर पीएचसी में भरती कराया. जहां चिकित्सक डॉ फैयाज अहमद व संतोष कुमार ने नीतीश को मृत घोषित कर दिया है. सूचना मिलने पर पहुंचे सीओ अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कागजी प्रक्रिया के बाद सरकारी नियमानुसार परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. मुखिया रीता कुमारी ने संवेदना व्यक्त करते हुए कबीर अंत्येष्टि के तहत तत्काल तीन हजार रुपये दिया. मौके पर उपस्थित डॉ एयाज अहमद, बीइओ सुधीर कुमार राय, सीआई राम प्रकाश सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि सीताराम राय, मत्स्यजीवी मंत्री सुजीत कुमार, बीएओ शैलेंद्र सिंह, एमडीएम प्रभारी प्रमोद बिहारी मंडल, पीओ संतोष प्रसाद, उपप्रमुख आफताब आलम समेत अन्य ने नीतीश की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया.
गड्ढे में डूबकर महिला की मौत :पुपरी. प्रखंड अंतर्गत बछाड़पुर गांव में एक बच्चे को बचाने के क्रम में अमीरूल हक की पुत्री रिजवाना खातून की मौत गहरे गड्ढे में डूबने से हो गयी. हालांकि बच्चे की जान बच गयी. बताया गया कि रिजवाना मवेशियों के लिए घास काट रही थी. इसी दौरान एक बच्चा पानी में चला गया. उसे बचाने के लिए दौड़ने के क्रम में रिजवाना की मौत गहरे गड्ढे में डूबने से हो गयी.
वही दूसरी ओर मौलानागर में मो शाबिर के पुत्र मो हसनैन व रामपुर खुर्द में बच्चों के साथ खेलने के क्रम में अजहर अली के 10 वर्षीय पुत्र कलीमुद्दीन गहरे गड्ढे में डूबने से बीमार हो गया. जिसे ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए पीएचसी में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए कलामुदीन को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं मृतक रिजवाना के शव को थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है.
डूबने से युवक की गयी जान: मेजरगंज. सहियारा थाना क्षेत्र के शाहपुर सितलपटी पंचायत के दिहठी गांव के समीप से निकली सोरम नदी की उप धारा में बुधवार की सुबह एक युवक के डूबकर मौत हो गई है. एनडीआरएफ की टीम को पहुंचने से पूर्व ग्रामीणों व मछुआरों ने काफी मसक्कत से खोजकर शव को निकाला.
शव की पहचान स्थानीय गांव वार्ड 05 निवासी नागेंद्र राउत के 18 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में कि गई है. सूचना पर थाना थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह ने दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. बताया गया कि गौरव बुधवार को बाढ़ से प्रभावित अपना खेत देखने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक के मौत से परिजनों में कोहराम मचा है. इस घटना से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है.
तेज धारा में बहने से युवक की मौत
रीगा. रीगा थाना क्षेत्र के कुशमारी गांव के कुसमारी बसंत पट्टी पथ में बुधवार के रोज दिन के 12 बजे तेज धारा में बहकर एक बच्चे की जान चली गई. मृत बच्चा कुसमारी गांव के रामदयाल महतो का 12 वर्षीय पुत्र अवधेश कुमार है. अवधेश पंचम वर्ग का छात्र था. घर में चीख-पुकार मची हुई है. थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें