मेहसौल ओपी पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
व्यवसायी से रंगदारी मांगने के मामले में पांच गिरफ्तार
मेहसौल ओपी पुलिस को मिली सफलता रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल व सिम को पुलिस नेकिया बरामद सात जुलाई को मोबाइल पर मैसेज भेज कर मांगी थी रंगदारी की राशि सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस नेबुधवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर स्पेयर पार्टस व्यवसायी से रंगदारी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर […]
रंगदारी में प्रयुक्त मोबाइल व सिम को पुलिस नेकिया बरामद
सात जुलाई को मोबाइल पर मैसेज भेज कर मांगी थी रंगदारी की राशि
सीतामढ़ी : मेहसौल ओपी की पुलिस नेबुधवार की रात अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर स्पेयर पार्टस व्यवसायी से रंगदारी मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लोगों में शहर के नया टोला मेहसौल निवासी सुरेंद्र सहनी के पुत्र विजय कुमार, नगर थाना क्षेत्र के भैरोकोठी गांव निवासी राकेश झा, बंसबरिया निवासी रामानंद कुमार, बसंबरिया वार्ड नंबर-12निवासी कुंदन कुमार एवं नया टोला निवासी रंजीत कुमार शामिल है. ओपी प्रभारी रजा अहमद ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की है. गिरफ्तार लोगों के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त तीन मोबाइल व सिम भी बरामद किया गया है. ओपी प्रभारी ने बताया कि रंगदारी की गुत्थी पूरी तरह से सुलझा ली गयी है.
इस मामले में बंसबरिया निवासी सुधीर कुमार की भी इसमें संलिप्तता है, जिसे गिरफ्तार करने को लेकर छापेमारी की जा रही है.गिरफ्तार पांचों आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मालूम हो कि शहर के वार्ड नंबर-27 निवासी रौनक कुमार ने सात जुलाई 2019 को ओपी के माध्यम से नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें मोबाइल पर 10 लाख रंगदारी मांगने तथा नहीं देने पर भाई समेत हत्या की धमकी देने का आरोप लगाया था. पुलिस टीम पिछले तीन दिनों से जांच में जुटी थी. वहीं कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement