सुप्पी (सीतामढ़ी) : थाना क्षेत्र के छौरहियां छतौनी टोला में रविवार की देर शॉर्ट सर्किट से लगी आग में एक घर राख हो गया. इसमें झुलसने से घर में सोये वृद्ध की मौत हो गयी. मृतक की पहचान राजदेव राय के रूप में की गयी है. मृतक ने परिजन के साथ घर में सोया था. इसी क्रम में अचानक शॉर्ट सर्किट से बिजली के मीटर में आग लग गयी.
जब तक परिजन उठते आग ने भयावह रूप ले लिया. किसी प्रकार परिजन घर से निकलकर भागे, किंतु मृतक घर में ही सोया रह गया. हादसे में एक भैंस भी झुलस गयी. घर में रखा अनाज, कपड़ा, समेत अन्य सामान के भी जल गये. मृतका की पतोहू ने हादसे को लेकर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता व कर्मचारियों की लापरवाही को कारण माना है. आग लगने की आशंका को देखते हुए घर के अंदर बिजली का मीटर लगाने से मना करने के बावजूद जेइ व कर्मचारी ने कोई ध्यान नहीं दिया.