28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू सदस्यता अभियान में तेजी लाने का निर्देश

पीछे रहनेवाले प्रखंड अध्यक्षोंपर पार्टी करेगी विचार सीतामढ़ी : जदयू की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में हुई. प्रखंडवार सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के बाद जिला सदस्यता समन्वयक पूर्व जिलाध्यक्ष ज्याउद्दीन खान ने रून्नीसैदपुर, सोनबरसा, नानपुर, बोखड़ा व बाजपट्टी के […]

पीछे रहनेवाले प्रखंड अध्यक्षोंपर पार्टी करेगी विचार

सीतामढ़ी : जदयू की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला अध्यक्ष राणा रणधीर सिंह चौहान की अध्यक्षता में उनके आवासीय कार्यालय में हुई.

प्रखंडवार सदस्यता अभियान की समीक्षा करने के बाद जिला सदस्यता समन्वयक पूर्व जिलाध्यक्ष ज्याउद्दीन खान ने रून्नीसैदपुर, सोनबरसा, नानपुर, बोखड़ा व बाजपट्टी के प्रखंड अध्यक्षों को निर्धारित तिथि से पहले सदस्यता अभियान का कार्य पूर्ण कर करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान उपस्थिति वरीय नेताओं ने कहा कि उक्त प्रखंडों में सदस्यता अभियान की स्थिति संतोषजनक नहीं है. जिसकी सूचना प्रदेश को दी जा रही है.

बताया गया कि शेष प्रखंडों में समय सीमा के अंदर सदस्यता अभियान के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा. कारण बताया गया कि शेष 10 प्रखंडों में पंचायत की संख्या की अनुपात में 15 सौ सक्रिय सदस्यों की सूची जमा हुई है. सभी प्रखंड अध्यक्षों को विशेष अभियान चलकर समय सीमा के अंदर लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने को कहा गया.

स्पष्ट तौर पर कहा गया कि सदस्यता अभियान में पीछे रहने वाले अध्यक्षों पर पार्टी निर्णय लेने पर विचार करेगी. बैठक में अरुण कुमार सिंह, जमाल दानिश, अजय मंडल, जफरल्लाह खान, जय मंगल पटेल, रंजय कुमार व विजय साह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें