सीतामढ़ी/मेजरगंज : बसबिट्टा-सीतामढ़ी रोड में गुरुवार को दिनदहाड़े दवा व्यवसायी रामाश्रय सिंह की हत्या में स्थानीय अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई है.
Advertisement
बसबिट्टा में परिचालन रहा बंद
सीतामढ़ी/मेजरगंज : बसबिट्टा-सीतामढ़ी रोड में गुरुवार को दिनदहाड़े दवा व्यवसायी रामाश्रय सिंह की हत्या में स्थानीय अपराधियों की संलिप्तता उजागर हुई है. घटना के बाद एसपी अनिल कुमार ने सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया है. जो घटना की पूरी रात थाना क्षेत्र के माधोपुर, डंगराहाख, डुमरी […]
घटना के बाद एसपी अनिल कुमार ने सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया है. जो घटना की पूरी रात थाना क्षेत्र के माधोपुर, डंगराहाख, डुमरी कला व रतनपुर समेत अन्य संभावित स्थानों पर छापेमारी करती रही. इस दौरान पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किये गये उजले रंग की एक बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
हालांकि पुलिस सूत्रों का कहना है कि बाइक के साथ गिरफ्तार युवक की संलिप्तता हत्या में प्रतीत नहीं हो रही है. अपराधियों के नेपाल में कहीं छिप जाने की पुलिस आशंका जाहिर की जा रही है. कुछ मोबाइल नंबरों को चिह्नित कर टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लिया जा रहा है. जो लगातार बंद पाये जा रहे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement