40.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार से 13 बोतल शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मधुबनी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान कार से 13 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है.

पुपरी. स्थानीय थाने की पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के मधुबनी चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान कार से 13 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर सुरसंड थाना क्षेत्र के विररख निवासी रामबीर पासवान के पुत्र धर्मेन्द्र कुमार व रामवृक्ष साह के पुत्र शंभु साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तस्करी में प्रयुक्त कार जब्त किया गया है. इस संबंध में पुअनि मनोज कुमार के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पूर्व के मारपीट मामले का वारंटी गिरफ्तार मेजरगंज. थाने की पुलिस ने मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के डुमरी कला गांव में छापेमारी कर पूर्व के मारपीट मामले के वारंटी सत्येंद्र मंडल को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने की है. अवैध खनन में प्रयुक्त जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर जब्त बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बनगांव से मंगलवार की अपराह्न बनगांव दक्षिणी पंचायत में अवैध रूप से मिट्टी खनन करने का मामला सामने आया. उसके बाद खनन विभाग एवं अंचलाधिकारी द्वारा की गयी कार्यवाही के तहत जेसीबी एवं ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. पकड़े गए जेसीबी चालक एवं ट्रैक्टर चालक के द्वारा किसी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें