सीतामढ़ी : सीतामढ़ी, शिवहर व पड़ोसी नेपाल के जिलों के लिए अच्छी खबर है. अब एक जुलाई से सियालदह फास्ट पैसेंजर एक्सप्रेस सीतामढ़ी जंक्शन से खुलेगी. ट्रेन के परिचालन को लेकर रेलवे ने समय-सारणी भी जारी कर दी है. खास बात यह है कि ट्रेन प्रतिदिन सीतामढ़ी जंक्शन से सुबह 5.30 बजे खुलेगी, जो मुजफ्फरपुर के रास्ते सियालदह तक जायेगी. स्टेशन अधीक्षक मदन प्रसाद ने शनिवार को बताया कि ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
30 जून 2019 को ट्रेन सियालदह जंक्शन से गाड़ी नंबर 13123 सुबह छह बजे खुलकर अगले दिन एक जुलाई 2019 को सुबह 3.15 बजे सीतामढ़ी जंक्शन पहुंचेगी. वहां से सुबह 5.30 बजे खुलकर(गाड़ी नंबर 13124) सियालदह के लिए रवाना होगी. सीतामढ़ी जंक्शन से सुबह 5.30 बजे खुलकर ट्रेन 3.35 बजे सियालदह पहुंचेगी.