रीगा : डीएम के निर्देश पर सोमवार को स्थानीय मिल चौक चीर प्रतीक्षित कार्रवाई के तहत सड़क के अतिक्रमित जमीन को खाली कराया गया. सदर एसडीओ मुकुल कुमार के नेतृत्व में किये गये इस कार्रवाई के तहत जेसीबी मशीन से दर्जनों अवैध दुकानों को हटा कर कड़ी चेतावनी दी गयी. कहा गया कि आगे से इस प्रकार की अतिक्रमण करने वालों की खैर नहीं होगी.
इस कड़ी कार्रवाई से स्थानीय अतिक्रमणकारियों में दहशतपूर्ण माहौल कायम हो गया था. यहां बता दें कि 120 फिट चौड़ी सड़क अतिक्रमणकारियों के चलते सिकुड़ कर मात्र 20 फिट बन चौड़ा बन कर रह गया था. बार-बार की सूचना व चेतावनी के बावजूद अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ता जा रहा था. इसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है.
इस दौरान चौक-चौराहों पर इस बात की चर्चा हो रही थी कि अगर इस प्रकार की कार्रवाई होती रहे तो भविष्य में शायद हीं कोई व्यक्ति सड़क के जमीन को अतिक्रमित करने का हिम्मत जुटा पायेगा. मौके पर बीडीओ नीतू प्रियदर्शनी, सीओ राम उड़ाव, थाना अध्यक्ष सुभाष मुखिया समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.