सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में बुधवार की रात दमा से पीड़ित डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी लक्षण दास की 70 वर्षीया पत्नी शैल देवी की इलाज के क्रम में मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शैल के परिजन आपे से बाहर हो गये और […]
सीतामढ़ी : सदर अस्पताल में बुधवार की रात दमा से पीड़ित डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव निवासी लक्षण दास की 70 वर्षीया पत्नी शैल देवी की इलाज के क्रम में मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शैल के परिजन आपे से बाहर हो गये और डॉक्टरों व कर्मचारियों से गाली-गलौज शुरू कर दी.
रात्रि लगभग 12 बजे मरीज के साथ आये उनके कुछ परिजन हाथों में ईंट लिए ड्यूटी पर तैनात डॉ हिमांशु शेखर व अन्य मौजूद कर्मचारियों पर हमला कर दिया. उपद्रवियों से बचते हुए डॉक्टर व कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचायी. जान बचाने के लिए डॉ शेखर खुद को बाथरूम में बंद कर लिया.
इसके बाद लोगों ने इमरजेंसी वार्ड व डॉक्टर ड्यूटी कक्ष में घुसकर तोड़फोड़ की जिससे ऑक्सीजन सिलेंडर, कुर्सी, मेज, टेबल, चिकित्सकीय उपकरण के अलावा दरवाजे में लगे शीशे को नुकसान पहुंचा है. सूचना के लगभग 10 मिनट बाद नगर थाने की पुलिस पहुंची, तब तक उपद्रवी भाग खड़े हुए थे.
पुलिस की मौजूदगी में शव को एंबुलेंस से घर भेज दिया गया. सुरक्षा की मांग को लेकर चिकित्सकों व कर्मियों ने गुरुवार की सुबह से कामकाज ठप कर दिया. इस दौरान इमरजेंसी समेत तमाम सेवाएं छह घंटों तक बाधित रही. विरोध में चिकित्सक व कर्मी अस्पताल परिसर में ही धरना पर बैठ गये. बाद में डीएम की पहल पर सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता, सदर डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र अधिकारियों के साथ पहुंचकर सैप बल की अस्पताल में तैनाती का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया.