सीतामढ़ी : आगामी 17 जून 2019 को प्रात: 10 से सायं 5 बजे तक सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) सीमांत मुख्यालय, पटना में विशेष पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है.
उक्त जानकारी देते हुए सीमा सशस्त्र बल(एसएसबी) 51 वीं वाहिनी के कार्यवाहक सेनानायक नवीन कुमार ने रविवार को बताया कि बल के कोई भी सेवानिवृत्त पेंशनधारी अपना शिकायत यहां दर्ज करा सकता है.
उक्त अवधि में तीन मंजिल कर्पूरी ठाकुर सदन, जीपीओए बिल्डिंग आशियाना दीघा रोड, राजीवनगर पुलिस स्टेशन के नजदीक स्थित बल के सीमांत मुख्यालय में पेंशन से संबंधित समस्याओं का निदान किया जायेगा. बल ने इसको लेकर मोबाइल नंबर 9431820711 एवं टेलीफोन नंबर 0612-2565452 जारी किया है.