27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिला हमलावरों का सुराग पूछताछ के बाद युवक को छोड़ा

सीतामढ़ी : शहर के प्रमुख मेडिकल सर्जिकल प्रतिष्ठान मेसर्स मनोज एंड ब्रदर्स सर्जिकल सेंटर में सोमवार की देर शाम अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किये जाने की घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. फायरिंग की घटना के बाद हिरासत में लिए गये बंसबरिया निवासी विकास […]

सीतामढ़ी : शहर के प्रमुख मेडिकल सर्जिकल प्रतिष्ठान मेसर्स मनोज एंड ब्रदर्स सर्जिकल सेंटर में सोमवार की देर शाम अपराधियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग किये जाने की घटना के तीन दिन बीतने के बाद भी पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. फायरिंग की घटना के बाद हिरासत में लिए गये बंसबरिया निवासी विकास कुमार को नगर थाने की पुलिस ने पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया.

पुलिस फायरिंग की पूरे घटनाक्रम को राकेश राय गिरोह की करतूत मानकर ही चल रही है. बताया जा रहा है कि उसके गुर्गों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की विशेष टीम रीगा व बथनाहा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर रही है.

गुत्थी सुलझाने के लिए गिरोह के पूर्व के बदमाशों की क्राइम कुंडली भी खंगाली जा रही है. खासकर यह देखा जा रहा है कि गिरोह द्वारा अब तक रंगदारी को लेकर कितनी जगह बम-विस्फोट अथवा फायरिंग जैसी घटनाओं को कारित किया गया है.
रॉक के साथ मिलकर गिरोह का संचालन करता है राकेश: राकेश राय अपने खास शागिर्द सोनू रॉक के साथ मिलकर गिरोह का संचालन करता है. उक्त गिरोह के द्वारा पिछले पांच वर्षों के दौरान रंगदारी वसूलने की नीयत से लोगों में खौफ पैदा करने को लेकर बम-विस्फोट व फायरिंग को अंजाम दिया गया है.
शहर के प्रमुख चिकित्सक डॉ प्रेम पुष्प लोहिया के बसूश्री रोड स्थित आवासीय क्लिनिक तथा प्रमुख हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ आरके प्रकाश के रिंग बांध स्थित आवासीय क्लिनिक के बाहर क्रमश: फायरिंग व बम-विस्फोट को अंजाम देकर राकेश गिरोह सुर्खियों में आया था.
उसकी आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस ने गिरोह में शामिल कुछ बदमाशों को पकड़ा भी था. फिलहाल राकेश व उसका खास शागिर्द सोनू रॉक सलाखों के पीछे है.
नगर थाने की पुलिस इन अपराधियों के जेल कनेक्शन को भी खंगाल रही है. इसको लेकर हमलावरों के सीसीटीवी में कैद फुटेज के आधार पर भी छापेमारी का दावा किया जा रहा है. उधर शहर के महंथ साह चौक स्थित पूनम श्री के प्रोपराइटर रजनीश कुमार के उपर अपराधियों द्वारा हमला किये जाने की बाबत पुनौरा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों मामलों में पुलिस के हाथ अब तक खाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें