27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलसंड में पूर्व मुखिया के पुत्र की गोली मार हत्या

सीतामढ़ी/रीगा : बेलसंड थाना अंतर्गत लोहसी गांव निवासी सह पूर्व मुखिया जगन्नाथ प्रसाद सिंह के 40 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद शव को रीगा में फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर रीगा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. […]

सीतामढ़ी/रीगा : बेलसंड थाना अंतर्गत लोहसी गांव निवासी सह पूर्व मुखिया जगन्नाथ प्रसाद सिंह के 40 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद शव को रीगा में फेंक दिया.

ग्रामीणों की सूचना पर रीगा पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. धीरज के शरीर पर गोलियों के दो निशान हैं. बताया जाता है कि रीगा थाना क्षेत्र के भगवानपुर पंचायत के सिमरी गांव के पुलिया के समीप बुधवार की अहलेसुबह धीरज के शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी. देखते ही देखते लोगों की भीड़ घटनास्थल पर एकत्रित हो गयी.
ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने आवश्यक जांच-पड़ताल करने के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. धीरज के पिता लंबे समय से डुमरा थाना क्षेत्र के हनुमान चौक के पास अपने निजी मकान में रहते हैं.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शरीर में दो गोली के निशान पाये गये है. जांच से पता चलता है कि अपराधियों ने दूसरे स्थान पर धीरज की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव को रीगा में फेंक दिया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. परिजनों ने बताया है कि परसौनी थाना क्षेत्र का आदित्य कुमार नामक युवक उसे घर से बुलाकर ले गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें