अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्ष को दिये कई निर्देश
सीतामढ़ी : सदर डीएसपी डाॅ कुमार वीर धिरेंद्र ने मंगलवार को डुमरा थाना का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएसपी ने विभिन्न अभिलेखों व केस फाइलों की जांच की. पुलिस पदाधिकारियों को अपराध नियंत्रण को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
डीएसपी ने लंबित कांडों की भी समीक्षा की तथा संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश भी दिया. डीएसपी ने थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर नाराजगी जाहिर की तथा बाइक चोरी की घटना को नियंत्रित करने का निर्देश दिया.
कोर्ट के वारंटियों को गिरफ्तार करने, शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसने व अपराधियों पर पैनी नजर रखने समेत कई दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, एसआइ चंद्रकिशोर सिंह, शिवशंकर प्रसाद सिंह, एएसआइ पारस राम, रामानुज यादव, पारसनाथ मिश्र, सुचिता कुमारी व विभा कुमारी समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.