11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 में से 15 प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त

सीतामढ़ी : लोकसभा चुनाव का परिणाम गुरुवार को सामने आ गया. 2014 के चुनाव की तरह इस चुनाव में भी 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाये थे. खास बात यह रही कि 20 में से 15 प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बच सकी. गौरतलब है कि कुल पड़े मतों का 10 फीसदी मत हासिल नहीं होने […]

सीतामढ़ी : लोकसभा चुनाव का परिणाम गुरुवार को सामने आ गया. 2014 के चुनाव की तरह इस चुनाव में भी 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाये थे. खास बात यह रही कि 20 में से 15 प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बच सकी.

गौरतलब है कि कुल पड़े मतों का 10 फीसदी मत हासिल नहीं होने पर नामांकन शुल्क की राशि जब्त कर ली जाती है. मात्र पांच प्रत्याशी ही 10 फीसदी से अधिक वोट हासिल कर सके. इनमें क्रमशः सुनील कुमार पिंटू, अर्जुन राय, धर्मेंद्र कुमार, महेश नंदन सिंह व विनोद साह शामिल है. शेष 15 की जमानत जब्त हो गयी है.
10 हजार 318 ने दबाया नोटा पर बटन:
सीतामढ़ी. सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में 10 हजार 318 मतदाताओं ने प्रत्याशियों व दलों से नाखुशी व्यक्त की. इतने मतदाताओं ने किसी को वोट न करके नोटा पर बटन दबाया. इसमें 40 पोस्टल बैलेट भी शामिल है. विधानसभा वार गौर करे तो सबसे अधिक रून्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है. यहां नोटा पर 1954 वोट पड़े. इसके अलावा बथनाहा विधानसभा क्षेत्र में 1836, परिहार विधानसभा में 1652, सुरसंड विधानसभा में 1598, बाजपट्टी विधानसभा में 1689 एवं सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के 1549 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें