सीतामढ़ी : सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ शकील अंजूम व अस्पताल प्रबंधक विजय चंद्र झा ने शुक्रवार को अस्पताल परिसर में खड़ी 102 एंबुलेंस की जांच की. प्रबंधक विजय चंद्र झा ने बताया कि सदर अस्पताल में अभी चार 102 एंबुलेंस है, जिसमें दो एंबुलेंस करीब चार महीने से खराब पड़ा हुआ है.
जो एंबुलेंस चालू भी है, वह अपने मानक को ठीक से पूरी नहीं करते हैं. बताया कि एंबुलेंस में न ही जीवन रक्षक दवा उपलब्ध हैं और न ही ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद हैं. साफ-सफाई भी नहीं होता है. बताया कि एजेंसी वर्तमान एससीओ मनमर्जी से एंबुलेंस चलाती है. समय पर एंबुलेंस को डीजल तक उपलब्ध नहीं करा पाती है.
उपाधीक्षक ने बताया कि इसकी शिकायत सिविल सर्जन से लिखित रूप से की गयी है. 102 एंबुलेंस के एसीओ की गतिविधि के कारण मरीजों को काफी परेशानी होती है. कई बार मरीजों के परिजनों द्वारा इमरजेंसी में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों पर अपना गुस्सा निकाला जाता है.