सीतामढ़ी : नयी दिल्ली की एनजीओ जेबीआइटी इंडिया ट्रस्ट की निशानदेही पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को नगर थाने की पुलिस को साथ लेकर रेडलाइट एरिया बोहा टोला में छापेमारी की. छापेमारी में विभिन्न जगहों से बहला-फुसलाकर लायी गयी पांच लड़कियों को मुक्त कराने के साथ-साथ महिला समेत पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया गया.
Advertisement
महिला समेत पांच गिरफ्तार
सीतामढ़ी : नयी दिल्ली की एनजीओ जेबीआइटी इंडिया ट्रस्ट की निशानदेही पर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को नगर थाने की पुलिस को साथ लेकर रेडलाइट एरिया बोहा टोला में छापेमारी की. छापेमारी में विभिन्न जगहों से बहला-फुसलाकर लायी गयी पांच लड़कियों को मुक्त कराने के साथ-साथ महिला समेत पांच धंधेबाजों को […]
मौके से पुलिस ने तलाशी के क्रम में भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद किया है. गिरफ्तार धंधेबाजों में मो मंजूर खलीफा की पत्नी नफीसा खातून व रानी खातून, कल्लू खलीफा की पत्नी पिंकी खातून, पश्चिम बंगाल के मालदह निवासी मो मोमीन एवं स्थानीय बोहा टोला निवासी मो जाने अली शामिल है.
नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला पुलिस अधिकारी द्वारा बरामद लड़कियों का बयान लिया जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.
क्या है पूरा मामला: जेबीआइटी इंडिया ट्रस्ट की बिहार राज्य प्रबंधक संजू सिंह ने बताया कि संस्था को सूचना मिली थी कि सीतामढ़ी स्थित रेडलाइट एरिया बोहा टोला में पश्चिम बंगाल, असम तथा बंगलादेश से लायी गयी नाबालिग लड़कियों को जबदस्ती यौन शोषण किया जा रहा है.
धंधेबाजों द्वारा इन लोगों के साथ अमानवीय व्यवहार भी किया जा रहा है. यह भी सूचना थी कि एक दिन में 15 से 20 ग्राहकों को परोसा जाता है. इसको लेकर संस्था के लोगों ने अपने स्तर से सत्यापन किया.
सुबह लगभग 10 बजे नगर थाने की पुलिस को सूचना व संस्था द्वारा किये गये सत्यापन से अवगत कराया गया. डीएम व एसपी के निर्देश पर सदर एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता एवं डीएसपी डॉ कुमार वीर धीरेंद्र के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.
सूचना पर दोपहर लगभग 3.30 बजे प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के साथ नगर थाना व महिला थाने की पुलिस ने उक्त बस्ती की चौतरफा घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी के क्रम में मो मंजूर खलीफा के घर से पांचों नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया गया. वहीं तीन महिला समेत पांच धंधेबाज को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. महिला धंधेबाजों के पास से देह व्यापार के धंधे से मिले कुछ पैसा भी बरामद हुआ है. छापेमारी टीम में नगर सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार यादव, दारोगा गौतम कुमार तिवारी, महिला थाना की एएसआइ मालती कुमारी व बीएमपी के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement