रीगा (सीतामढ़ी) : पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी व बिहार की नीतीश सरकार संविधान विरोधी है. भाजपा सरकार से संविधान को खतरा है. इसको बचाने के लिए भाजपा को पराजित करना होगा. वह शुक्रवार को रीगा बाजार स्थित फुटबॉल मैदान में शिवहर संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन […]
रीगा (सीतामढ़ी) : पूर्व उप मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी व बिहार की नीतीश सरकार संविधान विरोधी है.
भाजपा सरकार से संविधान को खतरा है. इसको बचाने के लिए भाजपा को पराजित करना होगा. वह शुक्रवार को रीगा बाजार स्थित फुटबॉल मैदान में शिवहर संसदीय क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी फैसल अली के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार का हर वादा जुमला साबित हुआ. 44 लाख सरकारी पद खाली है. प्रति वर्ष दो लाख युवाओं को रोजगार देने की घोषणा भी जुमला निकली. न अच्छे दिन आये और न खाते में 15 लाख आया. किसानों को उत्पाद का दूना लाभ भी नहीं मिला.
यहां के गन्ना किसानों का 130 करोड़ बकाया है, जिसका भुगतान भी नहीं हो सका. केंद्र व राज्य सरकार इस गंभीर समस्या के प्रति मौन है. भाजपा को जब चुनाव का डर सताने लगा, तो लालू प्रसाद यादव को जेल में बंद करवा दिया. सातों बहन व मां के साथ मेरे विरुद्ध साजिश के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया. बिहार की पुलिस हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार के मुजरिमों को खुलेआम सड़कों पर घूमने दे रही है. शराब के नशे में बेहोश आदमी को पकड़कर अपनी वीरता दिखा रही है.
उन्होंने शिवहर से महागठबंधन के प्रत्याशी फैसल अली के पक्ष में मतदान करने की अपील की. सभा को विधायक अमित कुमार टुन्ना, विधान पार्षद दिलीप राय, पूर्व मंत्री सूर्यदेव राय, पूर्व विधायक नगीना देवी समेत अन्य लोगों ने भी संबोधित किया. अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष मो शफीक खां ने की. संचालन प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष चुन्नु सिंह ने किया. मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष अनूठा लाल पंडित, राजकिशोर सिंह, विजेंद्र यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.