सीतामढ़ी/रीगा : रीगा थाना क्षेत्र के पंछोर कृषि फॉर्म के पास बुधवार की शाम तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की ठोकर से रीगा चीनी मिल में कार्यरत एक दैनिक मजदूर की मौत हो गयी. मृतक बैद्यनाथ महतो(58) कुशमारी गांव का रहनेवाला था. ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो लेकर चालक भागने में सफल रहा.
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक शाम लगभग सात बजे मिल से पैदल ही घर लौट रहा था. परसौनी की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉपियो ने उसे कुचल दिया. पुलिस ने अज्ञात चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
मुखिया प्रेमचंद्र कुमार ने दुर्घटना में मौत पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि अक्सर इस रोड में नशे की हालत में चालक ड्राइव कर रहे हैं, जिससे इस प्रकार के हादसे हो रहे हैं. मृतक का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी जीत कुमारी देवी, पुत्र अरविंद महतो, धर्मेंद्र महतो, सुजीत कुमार व अमित कुमार का रो-रोकर बुरा हाल है.